डेली अपडेट्स

ई-नाम प्लेटफॉर्म के छह नए यूजर फ्रेंडली फीचर्स लॉन्च | 22 Feb 2018 | अंतर्राष्ट्रीय संबंध

चर्चा में क्यों?
21 फरवरी, 2018 को ई-राष्ट्रीय कृषि बाज़ार प्लेटफॉर्म के इस्‍तेमाल को और अधिक आसान बनाने के लिये इसकी 6 नई विशेषताओं का शुभारंभ किया गया। जिनमें बेहतर विश्लेषण के लिये एमआईएस डैशबोर्ड, व्यापारियों को भीम एप द्वारा भुगतान की सुविधा, व्यापारियों को मोबाइल भुगतान की सुविधा, मोबाइल एप पर विस्तृत सुविधाएँ जैसे कि गेट एंट्री और मोबाइल के ज़रिये पेमेंट, किसानों के डाटाबेस का एकीकरण, ई-नाम बेवसाइट में ई-लर्निंग मॉड्यूल आदि शामिल हैं। 

ई-नाम (e-National Agriculture Market-NAM) क्या है? 

कृषि मंत्रालय द्वारा ई-नाम पोर्टल को नई और यूज़र फ्रेंडली सुविधाओं से लैस करने के लिये निम्नलिखित छह  विशेषताएँ लॉन्च की गई है- 
ई-नाम मोबाइल एप

भीम (BHIM) एप से भुगतान सुविधा 

ई-लर्निंग माड्यूल सहित नवीन और समुन्नत वेबसाइट

MIS डैशबोर्ड

मंडी सचिवों के लिये शिकायत निवारण प्रबंधन प्रणाली

किसान डेटाबेस का एकीकरण