डेली अपडेट्स

सतत् विकास लक्ष्यों में शामिल किये गए नए संकेतक | 13 Mar 2020 | सामाजिक न्याय

प्रीलिम्स के लिये:

सतत् विकास लक्ष्य, संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग, संयुक्त राष्ट्र महासभा

मेन्स के लिये:

सतत् विकास लक्ष्यों में शामिल किये गए नए संकेतक तथा इन्हें शामिल किये जाने के कारण

चर्चा में क्यों?

6 मार्च, 2020 को न्यूयॉर्क में संपन्न संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग (United Nations Statistical Commission- UNSC) के 51वें सत्र में सतत् विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals- SDGs) के लिये ‘ग्लोबल इंडिकेटर फ्रेमवर्क’ (Global Indicator Framework) में 36 प्रमुख परिवर्तनों को मंज़ूरी दी गई है।

मुख्य बिंदु:

क्या हैं परिवर्तन?

इनका विस्तृत विवरण इस प्रकार है-

1. मौजूदा संकेतकों के प्रतिस्थापन हेतु 14 प्रस्ताव:

2. मौजूदा संकेतकों में संशोधन हेतु 8 प्रस्ताव:

3. अतिरिक्त संकेतकों के लिये 8 प्रस्ताव:

4. मौजूदा संकेतकों को हटाने के लिये 6 प्रस्ताव:

Sustainable-Development

ग्लोबल इंडिकेटर फ्रेमवर्क

(Global Indicator Framework):

संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकीय आयोग:

स्रोत- डाउन टू अर्थ