डेली अपडेट्स

महाराष्‍ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में सिचांई परियोजनाओं के लिये विशेष पैकेज को मिली मंज़ूरी | 19 Jul 2018 | कृषि

चर्चा में क्यों?

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मराठवाड़ा, विदर्भ तथा शेष महाराष्‍ट्र के सूखा संभावित क्षेत्रों की 91 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिये विशेष पैकेज को मंज़ूरी दे दी है।

प्रमुख बिंदु

 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)

PMKSY के प्रमुख उद्देश्य

♦ सिंचाई परियोजनाओं में निवेश में एकरूपता लाना 
♦ ‘हर खेत को पानी' के तहत कृषि योग्य क्षेत्र का विस्तार करना
♦ खेतों में ही जल को इस्तेमाल करने की दक्षता को बढ़ाना
♦ पानी के अपव्यय को कम करना
♦ उचित सिंचाई और पानी को बचाने की तकनीक को अपनाना (हर बूँद अधिक फसल) 
♦ सिंचाई में निवेश को आकर्षित करने का भी प्रयास करना

त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी)
Accelerated Irrigation Benefits Program – AIBP

विशेष पैकेज से लाभ

महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति