डेली अपडेट्स

भारतमाला परियोजना | 12 Oct 2020 | शासन व्यवस्था

प्रिलिम्स के लिये

भारतमाला परियोजना

मेन्स के लिये

भारत में राजमार्गों की स्थिति और भारतमाला परियोजना का महत्त्व

चर्चा में क्यों?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (The Ministry of Road Transport and Highways) ने राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क की विस्तृत समीक्षा की है और भारतमाला परियोजना की चरण I योजना के अंतर्गत लगभग 34,800 किमी.राजमार्ग (10,000 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अवशिष्ट भाग सहित) के विकास के लिये अनुमानित परिव्यय 5,35,000 करोड़ रुपए के समग्र निवेश की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रमुख बिंदु:

भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana):

bharatmala

लाभ:

स्रोत- पीआईबी