डेली न्यूज़

इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण हेतु योजनाएँ | 02 Apr 2020 | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

प्रीलिम्स के लिये

इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण के विकास हेतु शुरू की गई परियोजनाएँ 

मेन्स के लिये

आर्थिक विकास में इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की भूमिका

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक घटक और सेमीकंडक्टर (Semiconductor) विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये 48,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि की तीन नई योजनाओं को मंज़ूरी दी है।

प्रमुख बिंदु

पृष्ठभूमि:

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कलपुर्जे इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण के लिये काफी आवश्यक हैं। भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उद्योग संघ के अनुसार, भारत में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कलपुर्जों का बाज़ार वित्त वर्ष 2018-19 में 1,31,832 करोड़ रुपए डॉलर का था।

पृष्ठभूमि

भारत में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उत्पादन वित्त वर्ष 2014-15 के 1,90,356 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2018-19 में 4,58,006 करोड़ रुपए पर पहुँच गया है। वैश्विक इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण में भारत की हिस्‍सेदारी 1.3 प्रतिशत (वर्ष 2012) से बढ़कर 3.0 प्रतिशत (वर्ष 2018) हो गई। वर्तमान में भारत की GDP में इसका योगदान 2.3 प्रतिशत है।

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस