डेली न्यूज़

कच्चे पाम तेल हेतु कृषि उपकर में कमी | 15 Feb 2022 | भारतीय अर्थव्यवस्था

प्रिलिम्स के लिये:

कृषि अवसंरचना विकास उपकर (AIDC), क्रूड पाम ऑयल (CPO), राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम (NMEO-OP) योजना, NFSM (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन), तिलहन फसल के लिये खरीफ रणनीति 2021।

मेन्स के लिये:

भारत में खाद्य तेलों का उत्पादन और कम आत्मनिर्भरता का कारण, इस दिशा में उठाए गए कदम।

चर्चा में क्यों?

केंद्र सरकार ने 12 फरवरी, 2022 से क्रूड पाम ऑयल (CPO) के लिये कृषि अवसंरचना विकास उपकर (AIDC) को 7.5% से घटाकर 5% कर दिया है।

पाम ऑयल:

कृषि अवसंरचना विकास उपकर (AIDC):

महत्त्व:

खाद्य तेलों की कीमतों के नियंत्रण हेतु उठाए गए कदम: 

भारत में खाद्य तेल अर्थव्यवस्था:

खाद्य तेल उत्पादन में भारत के आत्मनिर्भर होने में बाधाएँ:  

आगे की राह

स्रोत: पी.आई.बी.