डेली न्यूज़

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु ‘महिला शक्ति केंद्र’ का महत्त्व | 23 Nov 2017 | अंतर्राष्ट्रीय संबंध

चर्चा में क्यों ? 

हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs) द्वारा वर्ष 2017-18 से लेकर 2019-20 की अवधि के लिये महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं का विस्तारीकरण करते हुए उन्हें ‘महिलाओं के लिये सुरक्षा और सशक्‍तीकरण मिशन’ (Mission for Protection and Empowerment for Women) नामक अम्ब्रेला स्कीम में शामिल किये जाने हेतु मंज़ूरी प्रदान की गई है। 

प्रमुख बिंदु

इस योजना की प्रमुख विशेषताएँ इसप्रकार हैं -

अम्‍ब्रेला स्‍कीम के मुख्‍य कार्यकलाप

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबद्ध प्रमुख बिंदु

वन स्‍टॉप सेंटरों की स्थापना 

योजना की मॉनिटरिंग और मूल्‍यांकन: