प्रिलिम्स फैक्ट्स (19 Sep, 2025)



इंडिया-AI इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026

स्रोत: पी.आई.बी. 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने फरवरी 2026 में होने वाले इंडिया-AI इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन के लिये आधिकारिक लोगो (Official Logo) और प्रमुख प्रमुख पहलों का खुलासा किया है। यह आयोजन एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि यह पहली बार है जब कोई वैश्विक दक्षिण राष्ट्र इस शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। 

प्रमुख पहल:  

  • AI पिच फेस्ट (उड़ान): इसमें वैश्विक नवोन्मेषी AI स्टार्टअप और भारत के टियर 2 और 3 केंद्रों के उच्च-संभावित उद्यमों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें महिला नेताओं और दिव्यांग परिवर्तनकर्त्ताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
  • आधिकारिक लोगो: लोगो (Logo) में अशोक चक्र दर्शाया गया है, जो नैतिक शासन और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है तथा इसमें तंत्रिका नेटवर्क फ्लेयर्स भाषाओं, उद्योगों एवं भौगोलिक क्षेत्रों में AI के परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाते हैं। 

इंडिया-AI इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 

  • MeitY द्वारा आयोजित यह सम्मेलन फरवरी 2026 में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 
  • शिखर सूत्र: लोग, ग्रह और प्रगति के सिद्धांतों या सूत्रों द्वारा निर्देशित। 
    • लोग: AI को सभी मनुष्यों की समावेशी सेवा करनी चाहिये, संस्कृति का सम्मान करना चाहिये और सुलभता सुनिश्चित करनी चाहिये। 
    • पृथ्वी: AI को संसाधन-कुशल, पर्यावरण-अनुकूल और स्थिरता लक्ष्यों के अनुरूप होनी चाहिये। 
    • प्रगति: AI के लाभ समतापूर्ण होने चाहिये तथा प्रमुख क्षेत्रों में डेटा, कंप्यूटिंग और अनुप्रयोगों तक खुली पहुँच होनी चाहिये। 
  • सात चक्र: सूत्रों को सात चक्रों के माध्यम से क्रियान्वित किया जाता है, जो मूर्त AI परिणामों को प्राप्त करने के लिये बहुपक्षीय सहयोग पर केंद्रित होते हैं।

India-AI_Impact_Summit_CHAKRAS

  • MeitY ने बहुभाषी, स्वास्थ्य सेवा, वैज्ञानिक, औद्योगिक, शासन और कृषि अनुप्रयोगों को लक्षित करते हुए आठ स्वदेशी AI आधारभूत मॉडल परियोजनाएँ भी शुरू कीं।

India's_AI_Projects

और पढ़ें: भारत की AI क्रांति 

स्वच्छता ही सेवा 2025

स्रोत: पी.आई.बी 

भारत सरकार ने स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2025 अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। 

  • स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2025, स्वच्छ भारत मिशन (2014) की गति को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य-स्वच्छता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। 
  • SHS 2025 की थीम ‘स्वच्छोत्सव (Swachhotsav)' है, जो उत्सव की भावना को स्वच्छता की ज़िम्मेदारी के साथ जोड़ता है। 
  • यह अभियान स्वेच्छा सेवा, सामूहिक कार्रवाई और जनभागीदारी पर केंद्रित है तथा नागरिकों को स्वच्छ परिवेश बनाए रखने के लिये तीन R’s – कम करना (Reduce), पुनः उपयोग (Reuse), पुनर्चक्रण (Recycle) को बढ़ावा देता है।

स्वच्छ भारत मिशन (SBM) 

  • लॉन्च और उद्देश्य: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी, जिसका उद्देश्य खुले में शौच को समाप्त करना तथा ग्रामीण एवं शहरी भारत में स्वच्छता में सुधार करना था। 
  • SBM-ग्रामीण: 
    • चरण I (2014–2019): 100% स्वच्छता कवरेज हासिल की गई, 10 करोड़ से अधिक घरेलू शौचालय बनाए गए और सभी गाँवों को ODF (खुले में शौच मुक्त) घोषित किया गया। 
    • चरण II (2020–2025/26): ODF की स्थिति को बनाए रखने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन और गाँवों को ODF प्लस मॉडल में बदलने पर केंद्रित है।
  • SBM-शहरी (SBM-U): 
    • चरण I (2014-2021): 4,041 वैधानिक कस्बों में ODF शहरों और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट के 100% वैज्ञानिक प्रबंधन को लक्षित किया गया। 
    • चरण II/SBM-U 2.0 (2021-2026): ‘अपशिष्ट मुक्त’ शहरों का लक्ष्य, स्वच्छ व्यवहार को संस्थागत बनाना और सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) 2030 में योगदान देना। 
  • प्रभाव: SBM ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और अपशिष्ट प्रबंधन के बुनियादी ढाँचे में उल्लेखनीय सुधार किया है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य, जीवन की गुणवत्ता तथा शहरी-ग्रामीण परिवर्तन में योगदान मिला है। 
और पढ़ें: स्वच्छ भारत मिशन की यथार्थता